Thursday, May 14, 2009

बसंती की शादी..........

जय - मौसी, लड़का सत्यम में नौकरी करता है।
मौसी - हाय राम !!! और कहीं कोशिश नहीं कर रहा है क्या... ?

जय - अरे मौसी दो साल सत्यम में काम करने के बाद कोई कम्पनी लेती ही कहाँ है।
मौसी - हाय राम क्या दो साल से सत्यम में ही काम कर रहा है,

जय - हाँ मौसी सोचा था की साल-दो साल में सैलरी बढ़ जायेगी लेकिन अब तो और कम हो गयी है। मौसी - तो क्या सैलरी भी कम मिलती है....?

जय - अरे मौसी अप्रेजल भी इतनी आसानी से कहाँ होता है।
मौसी - तो क्या उसका अप्रेजल भी नहीं हुआ।

जय - अरे मौसी अगर कोई सीनियर से लड़ बैठेगा तो अप्रेजल कहाँ से होगा।
मौसी - तो क्या सीनियर से भी लड़ता है.....?

जय - अरे मौसी जब किसी को दो-दो साल तक आनसाईट जॉब पर जाने को न मिले तो गुस्सा तो आएगा ही न।
मौसी - तो क्या अब तक एक बार भी आनसाईट जॉब पर नहीं गया .....???

जय - अरे, आउट डेटेड टेक्नोलोजी पर काम करने वाले डेवलपर की किस्मत में ये सब कहाँ लिखा है मौसी
मौसी - अरे भगवान् तो क्या लड़का आउट डेटेड टेक्नोलोजी पर काम करता है। अरे जय, ये लड़का कौन से कोलेज से पढ़ा है रे।

जय - मौसी, ये पता लगते ही तुंरत आपको ही खबर करूँगा...................... तो में रिश्ता पक्का समझूँ न मौसी।
मौसी - बेटा, कान खोल कर सुन ले सगी मौसी हूँ बसंती की, कोई सौतेली माँ नहीं, भले ही बसंती को काल सेंटर वाले चंदू के साथ ब्याह दूँ पर सत्यम के ऐसे एम्प्लोयी से कभी नहीं.

6 comments:

निर्झर'नीर said...

LOL

yaar itni faziyat to mat karooooooooooo

kuch bhi ho accha vyang

Science Bloggers Association said...

बिलकुल मौसी, झुकना मत, देखा जाएगा।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

sanjay saxena said...

मोसी से कहना तुम्हारी लड़की कौन हेमा मालनी है। वह भी तो राखी सांवत हैं।।
खेर अच्छे व्यग्य के लिये बधाई।

रंजना said...

ha ha ha ....badhiya vyangy...

Dr. Pandey said...

behatreen rachnaa
kya baat hai
maja aa gaya

Nik said...

Kuch bhi kaho sir software wale dulhniya le jayenge......; )