Total Pageviews

Thursday, April 22, 2010

आओ खेलें आईपीएल........

टीम एक -
ललित मोदी, आई पी एल, बीसीसीआई . पैसा.... नहीं नहीं बहुत सारा पैसा, दुनिया भर के टैक्स चोर, सोती हुई सरकार, बहती गंगा में हाथ धोते राजनेता और अफसर, पैसा कमाने को किसी भी हद तक जाने को तैयार व्यवसायी और सेलब्रिटी, विज्ञापन के लिए ही बने और अपने दम से दुनिया जीत लेने के लिए हुंकारे भरते क्रिकेटर, क्रिकेट के दीवानों की दीवानगी का पूरा लाभ उठाने को तैयार बाजार,
टीम दो -
दीवानगी की हद पार कर चुके खेल प्रेमी, भूख से बेहाल पर क्रिकेट का स्कोर जानने को उत्सुक भुखमरे लोग, थक कर चूर हुए लेकिन क्रिकेट के लिए ही बने हुए जैसे कामकाजी लोग, क्रिकेटरों से प्रेरणा पाने को व्याकुल नये लड़कों की जमात, क्रिकेटरों को अपना साजन बनाने को आमादा नवयौवनाओं की भीड़,
ग्राउंड अम्पायर -
सोती हुयी सरकार के इक्का दुक्का जागे हुए लोग, घर में बैठ कर गाली बक रहे बुद्धिजीवी,
थर्ड अम्पायर -
पल पल में अपनी राय बदल कर टीआरपी के खेल में लगा इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया
कमेंट्रेटर
सोशल मीडिया वेबसाइट आदि पर अपनी राय व्यक्त कर रहे फालतू लोग और अपना जाया समय को बर्बाद करते ब्लोगर
मैच शुरू होने वाला है देखिएगा जरूर.....................................
संजीव परसाई

No comments: