Wednesday, September 17, 2008

लाज से नत नयन

लाज से नत नयन की मधुमय कथा है

स्वप्न के मधु चुम्बनों की याद में भर
कल्पना में झूमता जब साथ सागर
नयन को प्रेयसी छिपना ही वृथा है
लाज से नत नयन की मधुमय कथा है

बंक भू के प्रश्न मांगेंगे ह्रदय जब
नख विवशता में कुरेदेंगे धारा तब
प्रीत में हाँ की यही तो बस प्रथा है
लाज से नत नयन की मधुमय कथा है

चार लोचन प्राण होंगे एक निश्चय
दो छडों में दूर क्रीडा दूर संशय
अश्रु पलकों में दबाओ मत व्यथा है
लाज से नत नयन की मधुमय कथा है
डा। दया कृष्ण विजयवर्गीय "विजय"

No comments: