Tuesday, July 22, 2008

काका हाथरसी के दोहे

डॉक्टर की प्रार्थना
डाक्टर बोले, प्रभु करें ऐसी कुछ तजबीज, अस्पताल में भीड़ हो, क्यू में लगें मरीज।
क्यू में लगें मरीज, वायु में होय प्रदूषण, रोगों के कीटाणु, नित्यप्रति करें आक्रमण।
औषधि खाकर रोगी आत्मिक लाभ उठाएँ,मर्ज रहे न मरीज, स्वर्ग को सीधे जाएँ।

दादा पत्रकार
पत्रकार दादा बने, देखो उनके ठाठ, कागज का कोटा झपट, करे एक के आठ।
करे एक के आठ, चल रही आपाधापी,दस हजार बतलायँ, छपें ढाई सौ कापी।
विज्ञापन दे दो तो जय-जयकार कराएँ,मना करो तो उल्टी-सीधी न्यूज छपाएँ।

No comments: