Total Pageviews

Friday, June 13, 2008

हम नही सुधरेंगे - मंत्री जी का अवैध बिजली कनेक्शन

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मंत्री श्री अहिरवार जी के घर पिछले आठ सालों से अवैध बिजली का कनेक्शन चल रहा था जो की अब नया कर लिया गया है। चलो कुछ थो असर हुआ मंत्री महोदय पर, अब सवाल उठ रहा है चाल चरित्र की बात करने वाली भाजपा पर की वो अपनी गलती (मंत्री बनाने की) को कैसे सुधारेगी अचा होगा की वो मंत्री को संघ की शाखाओं मैं नियमित जाने की शर्त के साथ मंत्री बनाए ताकि जो पार्टी का मूलमन्त्र है उसकी इन मंत्री महोदय को कम से कम याद तो आए . पूरे जीवन भर राजनीती की लेकिन उम्र के इस मुहाने पर आकर मंत्री बने लेकिन राजनीती करने का तरीका इनता ह्रदय विदारक रहा की कभी किसी काम को ग़लत नही समझा .अभी तक तो धक् गयी लेकिन अब मीडिया भी है ,पब्लिक भी जागरूक हो गयी है तो इन जैसे नेताओं को अपना रंग ढंग बदलना ही पड़ेगा नही तो पुंगी तो बजेगे ही ...... पुन्गीबाज भोपाल से

1 comment:

आशीष कुमार 'अंशु' said...

'मंत्री को संघ की शाखाओं मैं नियमित जाने की शर्त के साथ मंत्री बनाए'

सत्य वचन